सामान्य मानसिक बीमारियां (सिजोफ्रेनिया/साइकोसिस)
Mind and Mood care neuropsychiatry clinic
सिजोफ्रेनिया/साइकोसिस ✍️
🔴बीमारी के लक्षण 🔴
✅ बिना वजह डर लगना
✅ बिना वजह शक शंका करना
✅ ऐसा लगना की कोई उसे या किसी करीबी को मारना चाहता है या मारने आ रहा है।
✅ ऐसा लगना जैसे कोई उसके खिलाफ शाजिस कर रहा है।
✅ किसी ऐसे बात पर यकीन करना जो असल में है ही नहीं
✅ अपने आप से बातें करना या बुदबुदाना
✅ कानों में आवाजें आना या ऐसा लगना जैसे कोई उससे बातें कर रहा है या बुला रहा है जबकि बाकी को ऐसा नहीं लगेगा।
✅ ऐसा लगना जैसे की कोई उसके मन, क्रियाकलाप या शरीर को नियंत्रित कर रहा है।
✅ कभी कभी कुछ मरीज बोलते हैं कि उनके ऊपर कैमरे या किसी अन्य चीज से नजर रखी जा रही है।
✅ नींद कम आना या ना आना,
✅ गुस्सा करना
✅ कभी कभी इंसान दूसरों को या अपने आप को नुकसान पहुंचा सकता है और ऐसा बोलेगा की आवाजों ने ऐसा बोला था
✅ इन लक्षणों के अलावा ऐसे अन्य बहुत सारे लक्षण पाए जा सकते हैं।
🔴 इन बीमारियों को झाड़ फूंक से सही नहीं किया जा सकता बहुत बात ऐसे मरीजों को कभी कभी इससे लाभ मिल जाता है क्युकी झाड़ फूंक करने वाले जो भी भभूत या पानी देते है उसमे दवा मिलाई होती है।
🔴 ये किसी भूत प्रेत का साया नहीं होता है ये बस ब्रेन या दिमाग की एक बीमारी है।
🔴 इसे दवा से पूर्णतया सही किया जा सकता है।
🔴 ऐसे किसी भी लक्षण के होने पर मानसिक रोग चिकित्सक यानी कि साइकियाट्रिस्ट से परामर्श लें। ✍️ Dr S.B.Mishra,MBBS, MD (KGMU)
( Psychiatrist )
Mind and Mood careneuropsychiatry clinic, Lucknow, India
☎️ 09511137098
drsbmishrapsychiatrist@gmail.com
#mindandMoodcareneuropsychiatry clinic
Comments
Post a Comment