Mental health stories
(कृपया पूरा पढ़े)😀🙏
मेरी पिछली कुछ पोस्ट जो कि मानसिक बीमारियों से संबंधित थी उसको पढ़ने के बाद बहुत सारे लोगों ने हमें मैसेंजर पर मैसेज किया और रिक्वेस्ट किया है की ऐसे ही अन्य मानसिक बीमारियों से सबंधित जानकारी को ऐसे ही हिन्दी में सिम्पल तरीके से या कहानियों के माध्यम से आगे भी करता रहूं। इतने सारे मेसेज आता देख कुछ बातें जो हमें समझ में आती वो ये हैं-
1)#पहली_बात कि लोग मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर जागरूक हो रहे हैं या होना चाहते हैं, लेकिन मानसिक बीमारियों को लेकर हमारे समाज में जो सोच है और भ्रांतियां हैं उसकी वजह से सामने आने से संकोच करते हैं। इसलिए लोगों ने ये बात खुलकर नहीं बोली बल्कि मुझे मेसेज कर के बताया।
2) #दूसरी_बात ये है कि ज्यादातर लोग जो मनोरोग चिकित्सक हैं या इस प्रोफेशन से जुड़े हैं, उन्हें भी इस मुद्दे को लोकल भाषा में लोगों के बीच रखना चाहिए। बहुत से लोग करते भी हैं।
3) #तीसरी_बात हिंदी एक ऐसी भाषा है जो हमें आसानी से समझ आती है, खासकर उत्तर प्रदेश और अन्य हिंदी भाषी राज्यों में। आखिरकार हम भारतीय हैं अंग्रेज नहीं। वैसे भी हम यूपी बोर्ड वाले हैं अंग्रेजी कम ही आती है( अजय यादव सर जी बोलते थे " सेंट बोरिस"। (जो BRD मेडिकल कॉलेज से हैं इसका मतलब जानते हैं😃)
4) #चौथी_बात हर बीमारी डिप्रेशन नहीं होता, जो की आम लोगों को लगता है कि हर मानसिक बीमारी मतलब डिप्रेशन होता है। मानसिक बीमारियों की एक लंबी लिस्ट है।
5) #पांचवीं_बात मानसिक बीमारी वैसी ही है जैसे आपको अन्य शारीरिक बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर या बुखार होता है।
6) #छठी_बात मानसिक बीमारियों में दवा जिन्दगी भर नहीं चलती ( कुछ को छोड़कर जिसमे ऐसा करना पड़ सकता है।
तो हम ऐसे ही मेंटल हेल्थ स्टोरीज की एक छोटी सी श्रृंखला की शुरुआत करने जा रहें हैं,जो कि mental health यानी की मानसिक बीमारियों से संबंधित है। हमारा एक मानसिक रोग चिकित्सक के तौर आम लोगों के बीच इस मुद्दे पर जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास है। आप लोग भी कहानी ही समझ के पढ़ लीजिएगा और हो सके तो आगे बढ़ाते रहिएगा।
आप सभी का आभार, धैर्य से पढ़ने के लिए।🙏🙏🙏
Dr_S_B_Mishra
साइकियाट्रिस्ट
Mind and Mood neuropsychiatry clinic, Lucknow ☎️09511137098
drsbmishrapsychiatrist@gmail.com
Comments
Post a Comment